442 उत्तर प्रदेश में और 115 लख़नऊ में कोरोना के नए केस

80

लखनऊ। राजधानी में करीब तीन महीने बाद 24 घंटे में 115 नए मरीज मिलने व एक की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं। शनिवार को लगातार 48 घंटों में होने वाली यह दूसरी मौत है। वहीं, गत 20 दिनों में यह छठी मौत है। संक्रमण बढऩे से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल फिर से फुल होने लगे हैं। इनमें लोहिया कोविड अस्पताल शनिवार को लगभग फुल गया। संक्रमण घटने के बाद यहां मौजूदा वक्त में सिर्फ 50 बेड हैं। अब फिर से इनकी संख्या बढ़ाए जाने की तैयारी है। पूर्व में कोविड रह चुके सभी अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। शनिवार को लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 550 तक पहुंच गई। कुल 22 मरीजों को छुट्टी दी गई व 11 को अस्पताल में भर्ती किया गया।

Total samples tested till date 33450709.Total samples tested over last 24 hours 134960.Total Positive till date 607050.Total Negative till date 32843659.

शहर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया। 115 नए मरीज मिले तो एक की मौत हो गई। सबसे अधिक 17 मरीज आलमबाग स्थित रेलवे थर्मिट प्लांट में मिले। इसके बाद यूनिट को बंद करवाकर सैनिटाइजेशन करवाया गया। उधर, कोरोना को मात देने वालों की तादाद घटकर महज 22 रह गई तो एक्टिव केस बढ़कर 550 हो गए।

लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती ठाकुरगंज निवासी को हालत में सुधार न होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, इंदिरानगर में 10, गोमतीनगर में 11, हजरतगंज में पांच, तालकटोरा में 10, महानगर में छह, हसनगंज और जानकीपुरम में पांच-पांच मरीजों के साथ अन्य जगहों पर भी संक्रमित मिले। सीएमओ प्रवक्ता योगेश ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम ने 7,204 लोगों के सैंपल लिए थे।