मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 150 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

108

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विधानसभावार 10 जून को 150 पंजीकृत जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह।

प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 10 जून 2022 को 150 पंजीकृत जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन विधानसभावार किया जायेगा। उन्होने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास के अन्तर्गत ब्लाक लालगंज के 10, रामपुर संग्रामगढ़ के 05, सांगीपुर 5 व नगर पंचायत लालगंज के 03 पंजीकृत जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर लालगंज में आयोजित किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के 11 व मानधाता के 12 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर मानधाता में आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र सदर अन्तर्गत विकास खण्ड सदर 02, सण्ड़वा चन्द्रिका के 16, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज 02 व नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के 03 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर सण्ड़वा चन्द्रिका में आयोजित होगा।


इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत विकास खण्ड मंगरौरा के 02, आसपुर देवसरा के 10 व पट्टी ब्लाक के 11 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर आसपुर देवसरा में आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम के 07, गौरा के 07 व शिवगढ़ ब्लाक के 09 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर शिवगढ़ में आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र बाबागंज अन्तर्गत विकास खण्ड बिहार के 10 व बाबागंज के 10 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर बिहार में आयोजित होगा। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड कुण्डा के 05 व कालाकांकर के 10 पंजीकृत जोड़ांं का विवाह विकास खण्ड परिसर कालाकांकर में आयोजित होगा।