कोविड टीकाकरण कार्यक्रम

84


दिनांक 11 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में फ्रन्ट लाइन वर्कर के लिये 1721 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया। सायं 9.00 बजे तक कोविन पोर्टल के अनुसार कुल लक्षित 207382 फ्रन्ट लाइन वर्कर लक्ष्य के सापेक्ष कुल 101454 (48.9%) फ्रन्ट लाइन वर्कर का कोविड टीकाकरण किया गया।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के दूसरे चक्र में गुरुवार और शुक्रवार (11 और 12 फरवरी) को ढाई-ढाई लाख फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण होगा। दो दिनों में पांच लाख वर्करों को टीका लगाने की तैयारी की गई है। गुरुवार को टीकाकरण के दो हजार सत्र चलाए जाएंगे। वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही कराया जा चुका है। बीती पांच फरवरी को प्रदेश में कुल आठ लाख फ्रंटलाइन वर्करों में से 55,935 को टीका लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 36,395 ने वैक्सीन लगवाई थी। 

कल दिनांक 12 फरवरी को भी फ्रन्ट लाइन वर्कर के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाएगे। कोविड टीकाकरण समस्त को कोरोना बीमारी से बचाने के लिये एक महत्वपूर्ण अस्त्र है। आज अपेक्षा से कम लाभार्थियों के द्वारा टीकाकरण में प्रतिभाग के दृष्टिगत समस्त फ्रन्ट लाइन वर्कर्स का आवाहंन किया जाता है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर अपना टीकाकरण अवश्य करायें।

Total samples tested till date 29167417,Total samples tested over last 24 hours 126200,Total Positive till date 601898,Total Negative till date 28565519.


प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित इस अभियान में जिलाधिकारियों उपजिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर के अन्तर्गत पुलिस कर्मी, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्यू विभाग के कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बलों और सेना के जवान एवं अन्य का टीकाकरण किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं। आज प्रतिरक्षित किए गए लाभार्थियों को द्वितीय खुराक दिनांक 16 मार्च, 2021 को दी जाएगी।
फ्रन्ट लाइन वर्कर के कोविड टीकाकरण के आगामी सत्र दिनांक 12 एवं 18 फरवरी 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों में आयोजित किए जाएंगे। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।