कानपुर में‘भारत रत्न’अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति की स्थापना

140

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

 

जनपद कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस में ‘भारत रत्न’ श्रीअटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति की स्थापना के सम्बन्ध में


मंत्रिपरिषद ने जनपद कानपुर नगर स्थित सर्किट हाउस में ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति की स्थापना के कार्य हेतु प्रस्तावित कुल लागत 37.35 लाख रुपए को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अन्तर्गत मूर्ति की स्थापना का कार्य, मूर्ति स्थापना के लिए प्लेटफॉर्म के निर्माण का कार्य, एस0एस0 रेलिंग आदि का कार्य तथा अन्य विविध कार्य सम्मिलित हैं। प्रश्नगत निर्माण कार्यों में लागत 22.05 लाख रुपए के (मूर्ति की आपूर्ति, स्थापना, सिल्वर मैटेलिक क्लैडिंग एवं एम0एस0 लैडर इत्यादि) उच्च विशिष्टियों के कार्यों को सम्मिलित करते हुए प्रश्नगत कार्य हेतु कुल 37.35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।