पंचायत में गूंजा किसानों का मुद्दा

134
पंचायत में गूंजा किसानों का मुद्दा
पंचायत में गूंजा किसानों का मुद्दा

भाकियू की मासिक पंचायत में गूंजा किसानों का मुद्दा लगाए गए जोरदार नारे।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। भाकियू की रुदौली तहसील प्रांगण में किसान मासिक बैठक आयोजित हुई।जिसका नेतृत्व जिला सचिव भोला सिंह टाईगर ने किया। बैठक में किसानों के कई मुद्दे छाए रहे इस दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी किया।बैठक में छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशाला में छोड़ने,सड़को को गड्ढामुक्त करने,अंत्योदय कार्डो की जांच,सरकारी जमीन व सरकारी नाली पर अवैध रूप से कब्जा अतिक्रमण सहित नौ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अंशुमान सिंह को सौंपा।एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया कि मांगपत्र में दर्शाये गए बिंदुओ की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।किसान पंचायत में मीडिया प्रभारी नितेश सिंह,तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय,राजकुमार यादव,रामू विश्वकर्मा सहित तमाम किसान कार्यकर्ता मौजूद। पंचायत में गूंजा किसानों का मुद्दा

रास्ते के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश-

भेलसर कोतवाली अंतर्गत रुदौली के मोहल्ला वजीरगंज में रास्ते में हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।रास्ते को लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने आपसी सुलह समझौता करके 5 फुट का रास्ता छोड़कर बनाने का निर्णय लिया गया था जिस पर सबसे आगे की जमीन सुभाष पुत्र राजकुमार के आवास का निर्माण चल रहा था।जिस पर उन्होंने पूरे रास्ते पर निर्माण करवा दिया जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और कहा कि 5 फुट रास्ता छोड़कर निर्माण कराया जाए अन्यथा हम लोगों को पैदल आने जाने का भी रास्ता नहीं बच पाएगा।सभी ग्रामीणों ने इस बात को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे इस पर कोतवाल ने कहा कि मौके पर जांच करवा कर काम रुकवा दिया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। पंचायत में गूंजा किसानों का मुद्दा