कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य

126

कोविड टीकाकरण में उत्तर प्रदेश नं. 1 16 करोड़+ वैक्सीन का लोगों को मिला ‘सुरक्षा कवच’ ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ अभियान से कोरोना महामारी को प्रदेश में मिल रही मात प्रदेश में अब तक 11.11 करोड़+ लोग वैक्सीन की सिंगल डोज से लाभान्वित ।

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 में 16 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दिए जाने पर इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन तथा कर्तव्य निष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम को समर्पित किया । 16 करोड़ से अधिक टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला उ0प्र0, देश का प्रथम राज्य बन गया।लक्षित आयु वर्ग के जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहींलगवायी है, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए।


लखनऊ। योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में 16 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दिए जाने पर इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्यकर्मियों के अथक परिश्रम को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ से अधिक टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का प्रथम राज्य बन गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्षित आयु वर्ग के जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवायी है, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए, क्योंकि वैक्सीन कोरोना से बचाव का एक महत्वपूर्ण साधन है।