अयोध्या मे आज 62 कोरोना बम फूटने से जिले में हड़कम्प

191

रामनगरी अयोध्या मे आज 62 कोरोना बम फूटने से जिले में हड़कम्प मच गया जिसके चलते कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर हो गयी है 661. आज ठीक हुए 30 मरीज।

अयोध्या, पाजिटिव केसों में नगर निगम के अवधपुरी में 6, पुलिस लाईन में दो, रिकाबगंज में तीन, बैक कालोनी में तीन, गांधी नगर में दो, तथा हैदरगंज, श्रीरामपुरम, करमअली कापुरवा, कंधारी बाजार, शक्तिनगर, अंजनीपुरम, भदौली बुर्जुग, सदर बाजार, जजेस कालोनी, आवास विकास कालोनी बेगमपुरा, एसएसपी आवास, कालीनगर, सोहावल, काशीपुर, बल्लाहाता, भेलसर, अश्वनीपुरम, लालबाग, अयोध्या, सरयूकुंज, सिविल कोर्ट चौकी में एक एक केस है। इसके अलावा सराय मनोहर तारुन में एक, सराय सागर मया बाजार में दो, भदौली बुजुर्ग पूरा बाजार में एक, भटगज हरिग्टनगंज में एक, कोटसराय मसौधा में एक सूबेदार का पुरवा मिल्कीपुर में एक, नंदीग्राम मसौधा में तीन, कौशलपुरी मसौधा में एक, सोहावल में एक, काशीपुर रुदौली में एक, भेलसर रुदौली में एक, तेलियागढ़ मया बाजार में एक, चिर्रा मोहम्मदपुर सोहावल में एक, एएसएमसी पूरा बाजार में एक, कुरावन मिल्कीपुर में एक, हरिपुर जलालाबाद मसौधा में एक केस शामिल है।

आज ठीक हुए 30 मरीज

जनौरा मसौधा में दो, वशिष्ठ कुंड नगर निगम में चार, कजियाना नगर निगम में दो, तथा सोहावल चौराहा, मुकेरी टोला नगर निगम, वजीरगंज नगर निगम, नाका बाईपास मसौधा, परसौली मिल्कीपुर, रेतिया नगर निगम, गद्दोपुर मसौधा, तेलियागढ़ मया बाजार, खजुरहट बीकापुर, भवनगर अमानीगंज, सुभाषनगर नगर निगम, पुलिस लाईन नगर निगम, कौशलपुरी मसौधा, बड़ा रमना नगर निगम, तिन्दौली मया बाजार, साकेतपुरी पूरा बाजार, नवी का पुरवा सोहावल, जोगीतारा नगर निगम, लेप्रोसी मिशन मसौधा, सारदापुरम मसौधा के एक एक केस व सदर बाजार नगर निगम के दो केस शामिल है।