कोविड 115 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज

104

लखनऊ – आज कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 35 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 35 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 15 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 20 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.61932,होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -61049,सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -883,आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 807 ।

Total samples tested till date 26325197.Total samples tested over last 24 hours 110403.Total Positive till date 596904.Total Negative till date 25728293.

 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 45 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145

आज कुल 115  रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त  डिस्चार्ज किया गया।आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा  5211 लोगो के सैम्पल लिये गये है। आज इंदिरा नगर 6, चौक 9,गोमती नगर 6,   आलमबाग 7,   चिनहट 6, रायबरेली रोड7, मड़ियांव 7,इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।