जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 117 स्थलों को किया सील

140

प्रतापगढ़, नोवेल कोरोना वायरस, कोविड-19 की जांच में 117 स्थलों क्रमशः खास शकरदहा बिहारए कटरा गुलाब सिंह मानधाता स्टेट बैंक वाली गली के पीछे श्री बजरंग बहादुर जनता उ0मा0 विद्यालय के पीछे शकरदहा, सुभानपुर शकरदहा, गुदड़ी मोहल्ला डेरवा, महिमा गुप्ता वाली गली में चिलबिलाए जाफरपुर कन्धई पट्टीए फतेहपुर रानीगंज गौरा, कोहड़ा भुपियामऊ, टेकार चिलबिला रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास कन्या पाठशाला के पास बीबीपुर पट्टीए गांधी आश्रम गली कुआ से पहले चिलबिला, पंचायत भवन के पास कालाकांकर, कालीमाई मंदिर के सामने लच्क्षीपुरए ग्राम खूजी पोस्ट मझगंवा ट्रान्सफारमर के पास, वशिष्ठ गुरूकुलम स्कूल के आगे मेनरोड के पास कुसुमी, दुजई का पुरवा सुखपालनगर, अंसारी गली कोहड़ौरए कोहड़ौर थानाए बिबियापुर पट्टी, पीपल के पेड़ के पास पुराना कुण्डाए हरिहरगंज बाजार के पास सण्डौरा रानीगंजए महेवा मोहनपुर कुण्डा, बन्दी पट्टी नौडेरा पट्टीए चरैया पट्टीए पेट्रोल पम्प के पास बीबीपुर पट्टी, पुरानी पट्टीए धोरहा चिलबिला ;तहसील में कम्प्यूटर आपरेटरद्ध, रामराज इण्टर कालेज के बगल वार्ड नं0.7 पट्टी, उमरा दियांवा प्रा0वि0 के पास पट्टी, विवेक नगर प्रतापगढ़, सुभाष नगर आटा चक्की के पास कुण्डा, पुरानी बाजार बेती रोड कुण्डा, पुराना कुण्डा रेलवे लाइन के बगल, पूरेबदल गौरा गौरा सीएचसी के बगल, अतहर पेट्रोल पम्प के पास मानिकपुर, ट्रांजिस्ट हास्टल प्रतापगढ़, छत्ता का पुरवा झीगुरए हीरागंज बाजार बाबागंज, शंकर दयाल रोड मकन्दूगंज धर्मशाला वार्ड नया माल गोदाम रोड ट्रान्सफार्मर के पासए पुराना माल गोदाम रोड रेलवे कालोनी जैन गली के सामनेए बुधई का पुरवा बारो बाघरायए बेलहा लालगंज अझारा, खूजी मनगंवा मानधाता, शक्ति नगर पूरे ईश्वरनाथ, आशापुर पोस्ट महमदपुर सण्ड़वा चन्द्रिका, जिला कारागार प्रतापगढ़, उड़ैयाडीह पट्टी, कुम्हिया पट्टी, कामापुर दूबेपुर सण्ड़वा चन्द्रिकाए तेलिया चौराहा प्रतापगढ़, रामगंज बाजार आसपुर देवसरा, अजीत नगर प्रा0 स्कूल वाली गली, फतुहाबाद शुक्लान का पुरवा हीरागंज बाबागंजए ठाकुर राम का पुरवा औसानगंज बाबागंज, कन्धई मधुपुर पानी टंकी के पास मन्दाहए गोई सरखेलपुर बेलखरनाथधाम, भाटीकला ढाढ़र पट्टी, मझगंवा सण्ड़वा चन्द्रिका, गड़वारा प्रतापगढ़, पूरेमाधव सिंह रामराम चौराहा सदरए आजाद नगर प्रतापगढ़, पठान का पुरवा सिटीए नई कालोनी रूपापुर, पुराना बाबागंज मझिलगांव रेलवे फाटक के पास कुण्डा, धनसारी लक्ष्मणपुर, रामगढ़ रानीगंजए परसरामपुर मेढ़ौलीकला रानीगंज, मडहा कटरामेंदनीगंज, कार्यालय मु0चि0अ0 प्रतापगढ़ए मधवापुर पो0 आमापुर बेर्रा गौराए नरहरपुर लच्छीपुर मंगरौरा, रजनपुर मस्जिद के पास कुण्डा, धनीपुर अजगरा रानीगंज लक्ष्मणपुर, तनु हास्पिटल के बगल बिहार रोड कुण्डा, पूरे पाण्डेय दीवानगंज, धूती पो0 कुकुवार कन्धईए रामबक्स का पुरवा पिछुरा रामगंज लालगंजए दुलहिन का पुरवा लवाना भवानीगंज, डेरवा बाजार जेठवाराए 86 सदर बाजारए आजाद नगर केपी कालेज के पीछेए दहिलामऊ सदर, सेतापुर बिहारगंज, हादीहाल के सामने प्रीतम सिंह एण्ड संसए जेल रोड अचलपुर, हीरागंज चौराहा बाबागंज रोड, हिसामपुर मनगढ़ए पट्टी टाउन एरिया पट्टीए उमराह दियांवा आसपुर देवसरा, सण्डौरा हरिहरगंज शिवगढ़, सवैया रानीगंज, साहबगंज बेती कुण्डा, पिंजरी बाजार कनांवा बाबागंज, फरेदूपुर कुण्डा, तिलौरी पूरे शुक्लान कुण्डा, करमाही ईसनपुर बेलखरनाथ, सीएचसी सण्ड़वा चन्द्रिका, जलेशरगंज लालगंज 138 भदरी हाउस अस्पताल वार्ड प्रतापगढ़ए हथिगंवा थाने के पास कुण्डाए पूरेरायचन्द्र भदोही सदरए पूरे आचार्य सराय सागर भुपियामऊए कौशल्या देवी मार्ग अजीत नगर, टेकार सूर्यगढ़ सदरए सरायबाबू मानधाता, महुआर कादीपुर सदरए तिवारीपुर मुआर अधारगंज गौराए विवेक नगर चम्पा सुर्ती वाली गलीए सराय गोपाल खेमीपुर बाबागंज, बड़ी चकिया मौली कुण्डाए अत्तानगर तनु अस्पताल कुण्डा, सेवा सदन हास्पिटल के पास कुण्डाए सरदार का पुरवा मनौती सांगीपुरए धारूपुर जलेशरगंज एवं वार्ड नं0 10 पुरानी बाजार कुण्डा में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड.19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन कोरोना पाजिटिव 117 स्थलों को दिनांक 21ए 22ए 23ए 24 तथा 25 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को ;अपरिहार्य स्थिति को छोड़करद्ध प्रतिबन्धित किया है।

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव इन 117 हॉट स्पाट स्थलों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती शिफ्टवार कर दी है और निर्देशित किया है कि प्रतिबंधात्मक अवधि तक क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगें। हॉट स्पाट घोषित मोहल्लेध्ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा.144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। उन्होने बताया है कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियोंए दवाइयॉए दूधए फलए राशनए सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी।