Covid-19,का प्रदेश में बढ़ता ग्राफ…

271

Covid-19, महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 6239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 12 हजार 036 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 5958 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश में जिस गति से संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, उसी स्पीड से लोग कोरोना मुक्त भी हो रहे हैं। राज्य में अब तक 2,39,485 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय 68,122 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस अवधि में 80 रोगियों की मौत हुई तो मृतकों का आंकड़ा 4,429 हो गया है।उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 68 हजार 122 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में जो 6239 नए मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 847, कानपुर नगर में 338, प्रयागराज में 370, गोरखपुर में 234, वाराणसी में 224, गाजियाबाद में 267,मेरठ में 233, नोएडा में 186, बरेली में 158, मुरादाबाद में 85, अलीगढ़ में 168, सहरानपुर में 114, झांसी में 116, प्रतापगढ़ में 128,लखीमपुर-खीरी में 103,देवरिया में 102, बलिया में 78, बाराबंकी में 78, अयोध्या में 60, शाहजहांपुर में 97, आगरा में 111, महाराजगंज में 48,मथुरा में 80, मुजफ्फरनगर में 114 मरीज शामिल हैं।