सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन के खिलाफ कल होगी सुनवाई

103

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और प्रदर्शकारी किसान संगठनों को नोटिस जारी किया.

SC ने कल तक जवाब दायर करने को कहा.

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन के खिलाफ कल होगी सुनवाई.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा किसान सँगठनो के साथ अब तक की बातचीत बेनतीजा रही है, लिहाजा सरकार और किसान सँगठनो को एक साथ सुनवाई करेगा.

SC ने कहा कि समाधान के लिए हम एक कमेटी का गठन करेगे जिसमे भारतीय किसान यूनियन, सरकार के लोग, और दूसरे किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

SC ने केंद्र सरकार से पूछा रोड किसने बंद की ?

केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल -किसानों ने सड़क बंद की है

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिर किसानों को दिल्ली आने से किसने रोका है ?

सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा शाहीनबाग में कितने लोगो ने रास्ता रोका था?

CJI ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे लेकिन लॉ एंड आर्डर के परिस्थिति में कोई प्रेसिडेंट सेट नही हो सकता.