अब तक के प्रमुख समाचार

132
नवोदित कलाकारों को रूबरू कराएगी योगी सरकार
नवोदित कलाकारों को रूबरू कराएगी योगी सरकार

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही- सीएम, बिना किसी भेदभाव के नौकरी मिल रही है – सीएम, नौकरी, रोजगार में कहीं भ्रष्टाचार नहीं है – सीएम योगी, आप सभी को ईमानदारी का प्रदर्शन करना है- सीएम, यूपी ने आज सुरक्षा का मॉडल दिया- सीएम योगी, कोई फाइल कहीं अटकनी नहीं चाहिए- सीएम योगी, पहले नेताओं, अफसरों के रिश्तेदार नौकरी करते थे- सीएम, नौकरी के लिए पहले वसूली की जाती थी – सीएम योगी, पीएम के मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा- सीएम, विश्व भारत को आशा भरी नजरों से देखता है- सीएम

➡️लखनऊ- हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, लखनऊ में अधिवक्ताओं का बड़ा प्रदर्शन, स्वास्थ्य भवन चौराहे पर वकीलों का प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे वकील, वकीलों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, स्वास्थ्य भवन चौराहे के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की, हजरतगंज की तरफ बढ़ने से वकीलों को रोका गया, जांच कमेटी में पूर्व जजों को शामिल करने की मांग, सीएम आवास जाने की मांग कर रहे हैं अधिवक्ता.

➡️लखनऊ- वकीलों का प्रदर्शन समाप्त वकील प्रदर्शन से लौटे , आश्वासन के बाद वकील की मांग मानी गयी , एफआईआर जो दर्ज की गई है समाप्त की जाएगी, जांच के बाद मुकदमा समाप्त किया जाएगा-पुलिस, हापुड़ की घटना को लेकर वकील कर रहे थे प्रदर्शन.

➡️लखनऊ- लोक निर्माण मंत्री मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया,बाराबंकी में बिल्डिंग गिरने से जनहानि पर दुख जताया,युद्धस्तर पर राहत बचाव के निर्देश दिए गए- जितिन,घायलों को KGMC में समुचित इलाज मिले – जितिन,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡️लखनऊ- जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी DM कार्यालय पहुंचे, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने डीएम को ज्ञापन दिया, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को वकीलों ने सौंपा ज्ञापन, हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश है.

➡️लखनऊ- एक से अधिक संपत्ति का निरस्त होगा आवंटन, मामले में 150 खरीदारों का निरस्त होगा आवंटन,110 खरीदारों के नाम दो संपत्ति का आवंटन निरस्त होगा,दो संपत्ति, बाकी के पास तीन या अधिक होगी निरस्त, 150 खरीदारों को एलडीए ने नोटिस देकर जवाब मांगा, जारी नोटिस पर सोमवार से खरीदारों को जवाब देने हैं, इसके बाद संपत्ति का आवंटन निरस्त किया जाएगा.

➡️लखनऊ- सपा के वरिष्ठ नेता राजीव राय का बयान,सपा के पक्ष में एक तरफ चुनाव हो रहा है-राजीव,जनता ने मन बना लिया,चुनाव एकतरफ होगा-राजीव,चुनाव में प्रशासन का दुरुपयोग न होने पाए- राजीव,‘प्रशासन अपनी ताकत का दुरुपयोग कर सकता है’.

➡️वाराणसी – गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का काशी दौरा, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए , उदयनिधि स्टालिन के बयान पर किया पलटवार, ‘सनातन धर्म पर टिप्पणी से पूरे भारत में आक्रोश है’, ‘स्टालिन का निषेध हर एक भारतीय को करना जरूरी’, गैर हिंदुओं को लुभाने के लिए स्टेटमेंट देते हैं- सावंत, इंडिया गठबंधन के पास कोई एजेंडा नहीं है- सावंत ‘पीएम मोदी ने 10 सालों में पूरे देश का विकास किया’, ‘मोदी को पीएम होने के लिए पूर्ण बहुमत से जिताएंगे’

➡️बागपत- पुलिस ने अमन हत्याकांड का किया खुलासा,2 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा,मामा ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या,आरोपी ने पहले अमन के पिता की भी की थी हत्या,आरोपी की बहन ने अमन के पिता से की थी शादी,आरोपी के परिजनों की मर्जी के बिना की थी शादी,बड़ौत कोतवाली पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा.

➡️नोएडा – बिल्डर एस्क्रो अकाउंट खुलवाने में नहीं दिख रहे दिलचस्पी, डेडलाइन बीत जाने के बाद भी नहीं खुलवाए खाते, CEO ने एसक्रो अकाउंट खोलने के दिए थे निर्देश, बिल्डरों को 28 अगस्त तक खोलने थे बैंक खाते, 59 प्रोजेक्ट में से महज 13 बिल्डरों ने अकाउंट खुलवाए, बिल्डरों ने खाते खुलावाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई , आने वाले दिनों में हो सकती है रिकवरी की कार्रवाई.

➡️आगरा- दबंग गांव में फैला रहे हैं दहशत,धारदार हथियार लेकर घूमने का वीडियो वायरल,ग्रामीण ने वीडियो ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग,स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी,थाना बाह क्षेत्र के रजपुरा का है वायरल वीडियो.

➡️आजमगढ़- आईजी रेंज से मिले शिवपाल यादव, घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुलाकात की, थानेदार, सीओ मतदाताओं को धमका रहे- शिवपाल, घोसी में निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव हो – शिवपाल यादव, चुनाव में मतदान से न रोका जाए- शिवपाल यादव, बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है BJP – शिवपाल

➡️सोनभद्र- सो रही पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या, पंचायत का फैसला न मानने पर पति ने की हत्या, तारामती पत्नी विश्वनाथ उर्फ बबलू की हुई मौत, दहेज की मांग को लेकर पत्नी को करता था प्रताड़ित, 6 माह से मायके में रह रही थी मृतका तारामती, बिरादरी के लोगों को लेकर ससुराल पहुंचा था आरोपी पति, पत्नी ने पंचायत का फैसला मानने से कर दिया था इन्कार, म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडडीह गांव की घटना

➡️मऊ- भूमिहार ब्राह्मण समाज ने किया बीजेपी का समर्थन, एके शर्मा के सामने किया बीजेपी का समर्थन, घोसी में हो रहे उपचुनाव को लेकर किया समर्थन , भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ने किया समर्थन, अध्यक्ष अवध नारायण राय ने समर्थन किया, जान लगाकर भाजपा को जिताएंगे- अवध नारायण, हम लोगों ने भाजपा का समर्थन किया है- अवध.

➡️प्रयागराज – सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुरू हुई मामले की सुनवाई, चीफ जस्टिस कोर्ट में हो रही है मामले की सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर कर रहा सुनवाई, आज की यूपी सरकार और रेलवे अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.

➡️गाज़ियाबाद- हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध , वकीलों ने गाज़ियाबाद में किया विरोध-प्रदर्शन, गाज़ियाबाद कलेक्ट्रट का किया घेराव, डीएम कार्यालय पहुंचकर किया विरोध-प्रदर्शन.

➡️महराजगंज- युवक का फंदे से लटका मिला शव, पत्नी की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा-बुजुर्ग का मामला

➡️अमेठी – अज्ञात महिला का नहर में मिला शव , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, जगदीशपुर के बडौली उत्तर गांव नहर का मामला.

➡️सम्भल – नगर का कचरा फेंका जा रहा सड़क किनारे, कचरे से निकलने वाली बदबू बना रही बीमारी, कचरा निस्तारण केंद्र नहीं किया गया शुरू, ईओ और चेयरमैन बने हुए हैं लापरवाह, बहजोई नगर पालिका का मामला

➡️बागेश्वर- बागेश्वर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टीयां रवाना, विधानसभा बागेश्वर 47 में कल होगा मतदान, बागेश्वर विधानसभा में 188 पोलिंग बूथों बनाए गए , जिला निर्वाचन अधिकारी झंडी दिखाकर किया रवाना,पोलिंग पार्टियों को इवीएम मशीन के साथ किया रवाना,पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन साम्रगी के साथ रवाना किया.

➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरक सिंह रावत बयान पर बोले, हरीश रावत ने हरक सिंह रावत का साथ देते हुए कहा ,भाजपा में जब कोई रहता है तो पूरा पाक साफ रहता है,‘आज हरक सिंह रावत भाजपा को क्यों खटक रहे हैं’

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री से कल मुलाकात करेंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से कल शाम 6 बजे CM की मुलाकात, प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे सीएम योगी, यूपी के विकास कार्यों को लेकर पीएम से मुलाकात, यूपी में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट्स की जानकारी PM को देंगे.

➡️दिल्ली- 16 सितंबर को हैदराबाद में CWC की बैठक होगी, 17 सितंबर को हैदराबाद में कांग्रेस की रैली होगी, हैदराबाद में कांग्रेस एक बड़ी रैली करेगी.

➡️दिल्ली- चित्रकूट जेल शूटआउट प्रकरण का मामला,आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई टली, CBI या NIA से जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग, SC में मामले की 6 हफ्ते के बाद होगी सुनवाई

➡️दिल्ली- BJP सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, कल पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी- सूत्र, राममंदिर के उद्घाटन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा, मंत्री एके शर्मा भी CM के साथ मौजूद रहेंगे- सूत्र

➡️श्रीहरिकोटा- इसरो ने चंद्रयान-3 को लेकर ट्वीट किया,विक्रम लैंडर फिर से चांद पर सॉफ्ट लैंड हुआ- इसरो,विक्रम ने मिशन के उद्देश्यों को पार कर लिया- इसरो, यह सफलतापूर्वक एक हॉप प्रयोग से गुजरा- इसरो, सभी प्रणालियां कार्यान्वित और स्वस्थ हैं – इसरो।