अब तक के संक्षिप्त समाचार…

104
युवक का शव बरामद,हत्या की आशंका
युवक का शव बरामद,हत्या की आशंका

अब तक के संक्षिप्त समाचार…

➡️लखनऊ- धूमधाम के साथ मनाया जा रहा रक्षाबंधन का पर्व,बहन भाइयों की कलाई पर बांध रही है रक्षा सूत्र,भाइयों की लंबी उम्र की बहन कर रही है कामना,रक्षाबंधन पर आज चलेंगी 347 अतिरिक्त बसें,महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रहेगा,बस स्टेशन पर महिलाओं का स्वागत किया जाएगा.

➡️लखनऊ- रक्षाबंधन पर आज चलेंगी 347 अतिरिक्त बसें,12 प्रमुख रूटों पर चलाई जाएंगी सभी बसें,महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रहेगा,बस स्टेशन पर महिलाओं का स्वागत किया जाएगा,लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने दी जानकारी.

➡️लखनऊ- बीजेपी मनाएगी विमुक्ति दिवस समारोह,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल,कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में समारोह,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समारोह का आयोजन.

➡️आगरा- आबकारी विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई,विदेशी शराब का जखीरा पुलिस ने किया बरामद,पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी किया गिरफ्तार,दो लग्जरी कार और एक बुलेट और स्कूटी बरामद,महंगी शराब की करते थे लग्जरी गाड़ियों से सप्लाई,तस्करों ने गाड़ी,फ्लैट में छुपाकर रखी थी महंगी शराब,ग्रैंड फोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नं-507 से हो रही थी सप्लाई,आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी छापेमारी में रहे मौजूद,आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी से हड़कंप.

➡️गोंडा- जमीनी विवाद में सरैंया चौबे में मारपीट,मारपीट की घटना में चले धारदार हथियार,बांके से हमले में बच्ची समेत 3 लोग घायल,मारपीट में दोनों पक्षों के 3 लोग घायल,युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप,पुलिस सभी घायलों को लेकर आई अस्पताल,दोनों पक्षों की तहरीर पर हुई क्रॉस एफआईआर,देहात कोतवाली के सरैंया चौबे की घटना.

➡️नोएडा- राह चलते लोगों से लूट करने वाले गिरफ्तार,2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,15 फोन, 3 चेन और 2 अवैध तमंचे बरामद,सड़क पर चल रहे लोगों से लूट करते थे शातिर,दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कई बार लूट कर चुके हैं,फोन, चेन लूटने के फिराक में थे, पकड़े गए लुटेरे,सेक्टर-49 थाना पुलिस ने दो लुटेरों को किया अरेस्ट.

➡️सोनभद्र- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने बंधवाई राखी,मनोज सिन्हा ने बहन के घर पहुंचकर बंधवाई राखी,आमडीह गांव में बहन के घर पहुंचकर बंधवाई राखी,आमडीह गांव में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे.

➡️कानपुर- थाना चौबेपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर छापेमारी,2 डंपर,1 टैंकर,पोकलैंड मशीन समेत 1 बोलेरो की सीज,SDM,ACP बिल्हौर और चौबेपुर इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद,नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम के साथ मिलकर छापेमारी,थाना चौबेपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर हुई छापेमारी.

➡️कन्नौज- खेत में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास,लड़की के शोर मचाने पर आरोपी फरार,पिता की तहरीर पर आरोपी पर केस दर्ज,गुरसहयगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️मेरठ- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर की पिटाई का मामला,वकीलों की भीड़ के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,पीड़ित सिपाही ने दर्ज कराया वकीलों पर केस,पिटाई, सरकारी पिस्टल छीनने का केस दर्ज,सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा भी लगी,IAS अफसर के गनर की वकीलों ने की पिटाई,सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है केस.

➡️चंदौली- दो पक्षों के बीच हुआ जमकर खूनी संघर्ष,लाठी-डंडों से एक दूसरे पर किया गया हमला,मारपीट में जमकर चले ईंट पत्थर,लाठी-डंडे,मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम,1 माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच हुई थी मारपीट,मारपीट करने वालों को चिन्हित करने में जुटी पुलिस,सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की घटना.

➡️कन्नौज- पुलिस ने हत्या के मामले में किया खुलासा,प्रेमी से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या,हत्याकांड को दिया गया एक्सीडेंट का रूप ,युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा,हत्या का खुलासा करने वाली टीम को मिला इनाम,SP अमित कुमार आनंद ने 15000 का इनाम दिया,एसओजी टीम को एसपी ने 15000 का इनाम दिया,कन्नौज के बिस्नुगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.

➡️गाजियाबाद- देहरादून और लुधियाना के लिए शुरू होगी उड़ान,हिंडन सिविल टर्मिनल से लुधियाना के लिए उड़ान,आगामी 6 सितंबर से होगी लुधियाना उड़ान की शुरुआत,20 सीटर प्लेन से उड़ान,फ्लाई एविएशन कंपनी शुरू करेगी सेवा,देहरादून से हिंडन और फिर हिंडन से लुधियाना जाएगा प्लेन,उड़ान के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई.

➡️मेरठ- आपसी कहासुनी के बाद युवक की हत्या,हाथापाई के दौरान युवक के घोपी कैंची,कैंची घोंपने से युवक की मौके पर मौत,युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,कैंची घोंपने की तस्वीरे CCTV में हुई कैद,कैंची के कारखाने में युवक की हत्या की गई,मौके पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी,मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का मामला.

➡️गाजियाबाद- कार पर जातिसूचक शब्द लिखकर युवक का स्टंट,कार की नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखकर स्टंट,कार के सनरूफ से बाहर निकलकर बॉडी दिखाता युवक,रील बनाकर किया पोस्ट,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गाजियाबाद के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के लिंक रोड की घटना.

➡️मेरठ- मेरठ में पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़,1 गौ तस्कर के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार,बाइक सवार गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़,घायल गौ तस्कर को भेजा गया अस्पताल ,बाइक,तमंचा,कारतूस गौकशी के औज़ार बरामद,थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की चैकिंग के दौरान मुठभेड़.

➡️रायबरेली- सड़क किनारे अज्ञात महिला मिलने से हड़कंप,महिला के शरीर पर मिले चोट के गंभीर निशान,पीआरवी 1755 से महिला को पहुंचाया गया CHC,महिला नहीं बता पा रही अपना नाम और पता,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर की घटना.

➡️रायबरेली- श्रावण मास की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़,स्नान को गंगा घाट पर किये गए पुख्ता इंतजाम,डलमऊ गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान.

➡️रायबरेली- अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल,घायल युवक को जिला अस्पताल किया गया रेफर,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चांदा के पास की घटना.

➡️कोटद्वार- धूमधाम के साथ मनाया जा रहा रक्षाबंधन का पर्व,बहन भाइयों की कलाई पर बांध रही है रक्षा सूत्र,भाइयों की लंबी उम्र की बहन कर रही है कामना,रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए आज मुफ्त यात्रा.

➡️देहरादून- शिक्षा के पाठ्यक्रम में जुड़ेगा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान,इसरो द्वारा संचालित चंद्रयान अभियानों को किया जाएगा शामिल,विभागीय अधिकारियों को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश,राजकीय विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाने के निर्देश,उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित.

➡️दिल्ली- मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक का शेड्यूल जारी,INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक आज मुंबई में,गठबंधन के लोगों का अनावरण 1 सितंबर को होगा.

➡️मुंबई- मुंबई में आज से इंडिया गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक,आज इंडिया गठबंधन की बैठक में 28 दल होंगे शामिल,इंडिया गठबंधन के संयोजक की भी हो सकती है घोषणा,उद्धव ठाकरे,आदित्य, संजय राउत बैठक में होंगे शामिल,सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खड़गे वेणुगोपाल होंगे शामिल,अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव अबू आजमी होंगे शामिल,RLD से जयंत चौधरी, शाहिद सिद्दीकी बैठक में होंगे शामिल,सीएम ममता, डेरेक ओ ब्रायन, अभिषेक बनर्जी होंगे शामिल,DMK से सीएम स्टालिन,टी आर बालू बैठक में होंगे शामिल,केजरीवाल,CM भगवंत मान,संजय सिंह राघव चठ्ठा शामिल होंगे,सीएम नीतीश,ललन सिंह, संजय कुमार बैठक में होंगे शामिल,लालू यादव, तेजस्वी, मनोज झा, संजय यादव होंगे शामिल,शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल बैठक में होंगे शामिल,सीएम सोरेन,अभिषेक प्रसाद,सुनील श्रीवास्तव होंगे शामिल । अब तक के संक्षिप्त समाचार…