अब तक के प्रमुख समाचार

65
प्रमुख समाचार…
प्रमुख समाचार…

मोहन मेहरोत्रा

➡️ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर पी पी एस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ,उप पुलिस अधीक्षक स्तर के स्थानांतरण किए । लिस्ट साथ में संलग्न,,,,

➡️बिहार ।बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा देकर नवीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने दिलाई नितीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
भारतीय जनता पार्टी के सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई
भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।
जदयू के विजय कुमार चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

  • भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली ।
    हम के संतोष कुमार ‘सुमन’ ने ली मंत्री पद की शपथ ली
    निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ ली।

लखनऊ । नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत ने पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया में अनियमित एवं लापरवाही के आरोप में नगर निगम के लिपिक प्रताप चंद्रा को निलंबित कर जांच के आदेश दिए

➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 3➡️➡️➡️

गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्वच्छताकर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी हरहाल में मिलनी चाहिए। सरकार जल्द ही इसे पूरे प्रदेश में सुनिश्चित कराएगी। स्वच्छताकर्मियों के गारंटीड मानदेय के लिए पहले ही एक कमेटी गठित कर रखी गई है और शीघ्र ही इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। मानदेय के साथ स्वच्छताकर्मियों के लिए आवास और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम योगी रविवार पूर्वाह्न नगर निगम की तरफ से आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा और सम्मान सम्मलेन एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। अभयनंदन इंटर कॉलेज के मैदान पर हुए इस कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री ने सफाई मित्रों हेतु ई-सेवा पोर्टल, दस लाख रुपये तक की दुर्घटना बीमा सुविधा एवं कल्याण कोष का शुभारंभ किया।

➡लखनऊ-अकबरनगर सर्वे करने पहुंची टीम, LDA विसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची, स्थानीय लोग और दुकानदारों की भीड़ लगी, अकबर नगर प्रथम और द्वितीय में ध्वस्तीकरण, लगभग 1400 अवैध निर्माण ध्वस्त कर रहा LDA
कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण का चल रहा कार्य, कोर्ट में मामला होने से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकी है.

➡लखनऊ-यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, चित्रांश गौतम एसीपी कानपुर नगर बने, सुमन कनौजिया डीएसपी मथुरा बनीं, उदय प्रताप सिंह सेकेंड डीएसपी गोरखपुर, आनंद कुमार राय डीएसपी प्रतापगढ़ बने, रवि प्रकाश सिंह डीएसपी हरदोई बनाए गए, संतोष कुमार सिंह डीएसपी हरदोई बने, गौरव कुमार एसीपी वाराणसी बनाए गए, हेमंत कुमार एसीपी आगरा बनाए गए, ज्योति यादव डीएसपी शाहजहांपुर बनीं, राकेश वशिष्ठ डीएसपी बिजनौर बनाए गए, सतीश चंद्र शुक्ला डीएसपी सीतापुर बनाए गए, शमशेर बहादुर डीएसपी लखीमपुर खीरी बने, सुनीता दहिया डीएसपी मुरादाबाद बनाई गईं, अजय कुमार चतुर्थ डीएसपी ललितपुर बने, सोमेंद्र विश्वास डीएसपी उन्नाव बनाए गए, वंदना शर्मा मंडलाधिकारी मेरठ बनाए गए, अर्पित कपूर डीएसपी संभल बनाए गए, उदय प्रताप सिंह प्रथम एसीपी प्रयागराज बने, अजय सिंह चौहान डीएसपी मैनपुरी बनाए गए, संगल लाल मिश्रा सहायक सेनानायक PAC प्रयागराज, कुलदीप कुमार गुप्ता डीएसपी मुरादाबाद बनाए गए, राजेश सिंह डीएसपी बिजनौर बनाए गए, आदित्य कुमार गौतम डीएसपी देवरिया बनाए गए, परमानंद कुशवाहा डीएसपी जौनपुर बनाए गए, प्रियाश्री लाल एसीपी गाजियाबाद बनाए गए, विवेक सिंह एसीपी एलआईयू गाजियाबाद बने, अशोक कुमार सिंह पंचम डीएसपी मिर्जापुर बने, दिलीप सिंह द्वितीय डीएसपी हमीरपुर बने, गणेश कुमार डीएसपी कानपुर देहात बने, रविकांत गौड़ डीएसपी महोबा बनाए गए, राजीव सिरोही डीएसपी कानपुर देहात बने, सुधाकर पांडेय डीएसपी गाजीपुर बनाए गए, गिरेंद्र कुमार सिंह डीएसपी जौनपुर बनाए गए, अर्चना सिंह डीएसपी अयोध्या बनाई गई, सुधाकर मिश्रा सहायक सेनानायक PAC कानपुर, प्रतिमा वर्मा डीएसपी जौनपुर बनाए गए, नितिन तनेजा डीएसपी गोरखपुर बनाए गए, अंशु जैन DSP भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, राजकुमार मिश्र द्वितीय ACP गौतमबुद्धनगर बने.

➡लखनऊ- सीएम योगी ने नीतीश कुमार को बधाई दी, 9वीं बार बिहार सीएम बनने पर दी बधाई, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी को बधाई-CM, बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार- सीएम, बिहार में सेवा,सुशासन के मानक स्थापित होंगे-CM.

➡लखनऊ-पावर लिफ्टिंग,बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने किया शुभारंभ, स्टेडियम में 3 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन , असम, कर्नाटक, तमिलनाडु के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग, तेलंगाना, छत्तीसगढ़,यूपी के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग.

➡लखनऊ-69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास जा रहे अभ्यर्थी, पुलिस टीम ने अभ्यर्थियों को पहले की रोक लिया, जमीन पर बैठकर अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन, पिछले लंबे समय से नियुक्ति की कर रहे मांग.

➡लखनऊ-राजधानी लखनऊ में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन, प्रदेशभर से आए व्यापारी महाकुंभ में हुए शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले व्यापारियों ने उठाए कई मुद्दे, व्यापारियों की समस्याएं हल करने की सरकार से मांग, व्यापारी आयोग के गठन की सरकार से हुई मांग, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर महाकुंभ का हुआ आयोजन, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हुआ महाकुंभ, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला व्यापारी महाकुंभ में शामिल.

➡लखनऊ- नगर निगम में घपलेबाजी का बड़ा खेल उजागर, पार्किंग टेंडर के नाम पर की जा रही थी घपलेबाजी , 41.65 लाख वाला टेंडर 34.65 में खोलने की थी तैयारी, अपर नगर आयुक्त की जांच में हुआ खुलासा, लापरवाही के आरोप में लिपिक प्रताप चंद्रा निलंबित, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने लिपिक को किया निलंबित.

➡बांदा-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल पहुंचेंगी बांदा, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होगी शामिल, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का है समारोह, छात्र-छात्राओं को पदक व उपाधियों का करेंगी वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट का भी करेंगी वितरण.

➡अलीगढ़ -छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का था छात्र, बारामुला जम्मू कश्मीर निवासी था छात्र अदनान , सिविल लाइन इलाके में किराए के कमरे में रहता था , मृतक छात्र की पॉकेट से एक शीशी हुई बरामद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की घटना.

➡पटना- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, जनता ने NDA को जनादेश दिया था-नड्डा, हमारा गठबंधन विकास के लिए जरुरी-नड्डा, इंडिया गठबंधन पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला, इंडिया गठबंधन चलने वाला नहीं है- नड्डा.

➡कुशीनगर-कुशीनगर में गिरा मौसम का पारा, रात में 6°C से 7°C तक पहुंच रहा तापमान, कोहरे के चलते आवागमन में हो रही दिक्कतें, डीएम के निर्देश पर 8वीं तक विद्यालय हुए बंद, 29 और 30 जनवरी को बंद रहेंगे विद्यालय

➡आगरा -ताजगंज पुलिस ने 3 लुटेरे किए गिरफ्तार, 4 महीने पहले स्कूटी सवार से की थी लूट, पुलिस ने स्कूटी को पहले ही कर लिया था बरामद, सर्विलांस की मदद से लुटेरों का मिला सुराग, लोकेशन मिलते ही घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचे लुटेरे, लूटा हुआ मोबाइल भी बदमाशों से बरामद.

➡पटना-9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, नीतीश कुमार ने बिहार सीएम पद की शपथ ली, सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, बीजेपी के समर्थन से फिर CM बने नीतीश कुमार, विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, बिजेंद्र यादव,सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली, प्रेम कुमार,श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली, विजय चौधरी,संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण में मौजूद.

➡दिल्ली-पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी, बिहार में नई सरकार के गठन पर बधाई दी, विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी-PM, 9वीं बार बिहार का सीएम बनने पर बधाई दी, विजय सिन्हा,सम्राट चौधरी को बधाई- पीएम, NDA सरकार राज्य के विकास के लिए काम करेगी-PM, बिहार के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे- PM, यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य की सेवा करेगी-PM.

➡रुद्रप्रयाग- नारी शक्ति वंदन महोत्सव में पहुंचे CM पुष्कर धामी, ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग में CM धामी ने किया प्रतिभाग, 467.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, प्रदेश में जल्द लागू होगा यूसीसी- सीएम धामी, स्टॉल का अवलोकन कर महिलाओं के साथ संवाद किया, पर्यटन विभाग की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया, CSR के माध्यम से संचालित एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन पर एक्स पर किया पोस्ट, ‘भाजपा जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी’, आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है-अखिलेश,. जनता इसका करारा जवाब देगी- अखिलेश यादव, कोई आप पर विश्वास न करे- अखिलेश यादव, ‘किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती’

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, दीनदयाल उपाध्याय विवि में सीएम योगी, छात्रों को बांटे टेबलेट और स्मार्ट फोन, 20 लाख से ज्यादा युवाओं को टेबलेट दिए-सीएम, गोरखपुर को सफाई में 3 स्टार रैंकिंग- सीएम, तकनीक से लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा-CM, गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिलते थे- सीएम, 2017 से पहले राशन की दुकानों में भ्रष्टाचार-CM, 2017 से पहले भूख से मौतें होती थी- सीएम

➡मिर्ज़ापुर-मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची खलील अहमद के घर, खलील अहमद को मिला है पद्मश्री सम्मान, हस्त निर्मित दरी के क्षेत्र में मिला पद्मश्री, सरकार खलील को विदेश के दौरे पर भी भेजती है, मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खलील अहमद को दी बधाई.

➡मेरठ-मेरठ कॉलेज के दीक्षांत, स्थापना दिवस का कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया संबोधित, आप सभी छात्रों को बहुत शुभकामनाएं- ब्रजेश, ‘हजारों व्यक्ति आप डॉक्टरों को आशीर्वाद देते हैं, गंगा स्नान के बराबर का पुण्य इस सेवा से मिलता है, अमेरिका में इलाज में इंतजार करना होता है, यूपी में नहीं, स्वास्थ्य से जुड़ी हर सुविधा तत्काल उपलब्ध होती है, 7000 सर्जरी यूपी में हर दिन निशुल्क की जाती है, सभी मेडिकल कॉलेज के साथ अब नर्सिंग कॉलेज होंगे.’

➡इटावा -महिला का ट्रेन से पर्स हुआ चोरी, पर्स में 10 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, सोने की चूड़ी थी, पीड़ित महिला AC कोच में कर रही थी सफर, पीड़िता ने जीआरपी थाना में शिकायत कर दी जानकारी, महिला मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस से कानपुर जा रही थी, जीआरपी पुलिस जांच जुटी.

➡सीतापुर-सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर पहुंचे सीतापुर, ओमप्रकाश राजभर के सामने टूटा मंच, जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे ओपी राजभर, मंच टूटने से पीछे खड़े कार्यकर्ता नीचे गिरे, विधानसभा सीतापुर के हुमायूंपुर में कर रहे थे जनसभा.

➡फिरोज़ाबाद -शराबी बेटे ने अपनी मां को उतारा मौत के घाट, लाठी और लोहे के रॉड से पीटकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना पर पहुंचे एसपी सिटी व सीओ टूंडला, थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव की घटना.

➡कुशीनगर -चेयरमैन और ईओ के बीच मारपीट का मामला, एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है, तमकुहीराज नगर पंचायत का मामला.

➡हापुड़ -हरे पेड़ काटने पहुंचे लकड़ी माफियाओं को लोगों ने घेरा, नीम के तीन हरे पेड़ काटने पहुंचे थे लकड़ी माफियां, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, हरे नीम के पेड़ काटने की फर्जी परमिशन लाने का आरोप, हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट का मामला.

➡कानपुर -कंघी मोहाल में बम धमाके में घायल की हुई मौत , सीएम योगी तक पहुंचा बम धमाके का मामला, पोटेशियम नाइट्रेट मिलने के बाद पुलिस की जांच तेज , अवैध बारूद के भंडारण के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस , आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में पुलिस.

➡गाजियाबाद-इंटरनेशनल पैरा खिलाड़ी दीपक की दुकान की गई ध्वस्त, गाजियाबाद में दुकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया, दीपक गेम्स खेलने गोवा गए थे,नगर निगम ने किया ध्वस्त, नगर निगम के दस्ते ने बिना नोटिस दिए दुकान गिरा दी, ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण बताकर बुलडोजर से गिरा दी, दिव्यांग दीपक ने PM मुद्रा लोन के माध्यम से लिया था लोन, बैंक से 2 लाख रुपए लेकर ये रोजगार शुरू किया था, दिव्यांग दीपक अब वे सड़क पर आ गए हैं.

➡श्रावस्ती-शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख, सूचना पर पहुंची फायर टीम ने आग पर पाया काबू, गिलौला थाना क्षेत्र के कमलाभारी गांव की घटना.

➡मऊ -डीएम कार्यालय के पीछे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित अभ्यर्थियों ने थाने में किया जमकर हंगामा, सरकारी डाक से आया ज्वाइनिंग लेटर, पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, 2 फरार, अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था , कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्था के बैनर तले बुलाया, नौकरी के नाम पर संस्था पर पैसे लेने का लगा आरोप , सरायलखंसी के पालिका कम्युनिटी हाल में चल रही ट्रेनिंग.

➡कानपुर – शिक्षक की कोचिंग क्लास में जलाकर नृशंस हत्या, इंटर कॉलेज के शिक्षक की जलाकर नृशंस हत्या, शिक्षक का पत्नी से चल रहा था विवाद, समझौते के लिए बुलाकर की गई हत्या, कमरे में बंद कर लगा दी आग, आग से जलकर शिक्षक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने कोचिंग कॉलेज के मालिक को हिरासत में लिया, पनकी थाना क्षेत्र की घटना.

➡मैनपुरी – बिछवा थाना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा , विपक्षियों को फंसाने के लिए की थी अपनी बेटी की हत्या, 10 अक्टूबर को मिला था युवती का शव, पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर शुरू की थी जांच, आरोपी ने एसपी के सामने जुर्म क़बूल किया, थाना बिछवा का है मामला.

➡हापुड़- दबंगों ने थाने में घुसकर थाने के मुंशी को पीटा, दबंगों ने मारपीट कर फाड़े सरकारी दस्तावेज, मारपीट कर थाने से फरार हो गए थे दबंग, मारपीट के दौरान सिपाही घायल हुआ, पति-पत्नी के विवाद में थाने पहुंचे थे दबंग, पीड़ित मुंशी की तहरीर पर 11 लोगों पर केस दर्ज , पुलिस 3 आरोपियों को पकड़ा, बाकी आरोपी फरार, थाना कपूरपुर में घुसकर की गई थी मुंशी की पिटाई .

➡अम्बेडकरनगर- नकली किन्नरों ने महिला को बनाया ठगी का शिकार, घर में घुसकर महिला के साथ ठगी करने का आरोप , नकली किन्नरों के भेष में 8 लोगों पर ठगी का आरोप, असली किन्नरों तक पीड़ित महिला ने पहुंचाई बात, थाने पहुंचकर किन्नरों ने किया हंगामा, नकली किन्नरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा, कटका थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का मामला .

➡फतेहपुर – बिना आवास बने अपात्र को दे दिए रुपए, दो किश्तों में 1 लाख 10 हजार रुपए दिए, भूमिहीन दिखाकर कर दिया गया पट्टा, फर्जी स्थानों का टैग दिखाकर चल रहा बड़ा खेल, पीएम आवास योजना में बड़ा खेल, अपात्रों को गांव में बांटे गए प्रधानमंत्री आवास, सैकड़ों ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन, जिलाधिकारी, सीडीओ को ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र, अमौली ब्लॉक के अमौली कस्बे का मामला.

➡फर्रुखाबाद- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का अरोप, मृतक के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लिया, क्लिनिक में पुलिस ने डाला ताला, कमालगंज के जराजी सुपर क्लीनिक रजीपुर का मामला.

➡रुड़की -पुलिस ने पांच हजार के इनामी को पकड़ा, भैंस चोरी की घटना को दिया था अंजाम, खानपुर थाने से है चोर पर 5 हजार का इनाम, चोर से पिकअप,बाइक,50 हजार नगदी बरामद, रुड़की के झबरेड़ा कोतवाली इलाके का मामला

➡देहरादून-भाजपा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका , पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत बीजेपी में शामिल, अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल , कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए शैलेन्द्र रावत.

➡देहरादून-मुख्यमंत्री धामी ने ‘मन की बात’ को सुना, पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना, जाखन में सीएम धामी ने मन की बात को सुना, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,अन्य लोग रहे