कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए राज्य वित्त आयोग ने दिया निर्देश

140

लखनऊ, कोरोना रोकथाम और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए शहरी और ग्रामीण निकाय उपलब्ध कराएंगे धन।शहरी और ग्रामीण निकायों की कुल धनराशि में से 50% उपलब्ध कराएंगे।
जिला स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से जिलों को उपलब्ध होगा पैसा।
A कैटेगरी के जनपदों में 5 करोड़ B श्रेणी के जनपदों में 3 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला स्वास्थ्य सोसायटियो का गठन किया गया।राज्य वित्त आयोग की धनराशि राज्य स्तर से सीधे जिला स्वास्थ्य समितियों के खाते में जाएगी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित।वाहन किराए पर लेने, सर्विलांस, सैंपलिंग आदि के लिए उपलब्ध होगा धन।