गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज

69
गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज
गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज

नदी महोत्सव के जरिये गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज। योगी सरकार के अविरल गंगा अभियान को नमामि गंगे कार्यक्रम दे रहा धार। प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के सचिव डॉ. बलकार सिंह ने संभाली आयोजन की कमान। राज्य की सभी प्रमुख नदियों के किनारे लगेगा नदी महोत्सव, होगी गंगा आरती और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम। मकर संक्रांति पर मनकामेश्वर उपवन घाट पर हुआ नदी महोत्सव का आयोजन। ट्रान्सजेन्डर्स वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष शिवेन गुरेजा ने कार्यक्रम में लिया भाग। पारंपरिक नृत्य, दीपों की रंगोली से जगमगाया गोमती तट, गोमती आरती हुईं। गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज

ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक

लखनऊ। नमामि गंगे कार्यक्रम योगी सरकार के अविरल गंगा अभियान को धार दे रहा है। सत्ता संभालने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नदियों की स्वच्छता और तटों के सुंदरीकरण के प्रति संजीदा हैं। उनके प्रयासों का असर भी दिख रखा है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्वत के निर्देश पर राज्य की प्रमुख नदियों के किनारे नदी महोत्सव के आयोजन हो रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों को इस आयोजन से जोड़ने की कमान प्रमुख सचिव ने राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के सचिव डॉ. बलकार सिंह को सौंपी है।

नदी सफाई अभियान के जरिये जहां आम जनता को जागरूक किया जा रहा है वहीं किन्नर समाज को भी मुख्य धारा से जोड़ने का अनूठा प्रयास रविवार को राजधानी में गोमती किनारे मनकामेश्वर उपवन घाट पर सामने आया। यहां राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत मकर संक्रांति पर आयोजित नदी महोत्सव कार्यक्रम उस समय यादगार बन गया जब ट्रान्सजेन्डर्स वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष शिवेन गुरेजा ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने गंगा और गोमती की सफाई में किन्नर समाज को भागीदार बनाने के साथ आम लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के अपर परियोजना निदेशक प्रवीण मिश्र की उपस्थिति में आयोजित नदी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने। शामिल लोगों ने दीपों की रंगोली से तट को जगमगाया और मन्त्रों के उच्चारण के बीच गोमती आरती में भी पूरी आस्था के साथ जुटे। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि ने गोमती आरती कराई। कार्यक्रम में नदी सफाई से जुड़े स्वयंसेवी भी मौजूद रहे। गंगा-गोमती सफाई अभियान से जुड़ा किन्नर समाज